
नाजायज असलाहों सहित लाखों का सोना चांदी और नगदी बरामद करने में कामयाबी
शाहजहांपुर के नामचीन डॉ. चौधरी के यहां पड़ी डकैती का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अन्तरजनपदीय डकैतों के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से भारी मात्रा में सोना चांदी, नगदी और नाजायज असलाह, कारतूस आदि बरामद हुए हैं।
इन डकैतों ने थाना सदर बाजार क्षेत्र को अपना शिकार बना रखा था। बीती पांच दिसम्बर को शहर के डॉ. चौधरी के घर आठ से अधिक डकैतों ने डकैती डाली थी। एक माह से सदर पुलिस की टीम लगातार सुरागरसी में तमाम जनपदों की खाक छान चुकी थी, मगर शातिर अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग रहा था। लगातार पुलिस की हो रही पराजय से पुलिस अधिकारी बराबर सदर पुलिस टीम पर डकैती का पर्दाफाश करने का दबाब बना रहे थे। आखिरकार सदर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घुमन्तू गिरोह के पांच सदस्यों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह एक नहीं कई जनपदों में घूम फिर कर रात को डकैतियां डालता है।
लाखों रुपए के जेवरात और असलहा बरामद

पुलिस कप्तान ने सदर पुलिस टीम की पीठ ठोकी
पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता में बताया कि डाक्टर के यहां पड़ी डकैती का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि, बेहतर परफार्मेंस के लिए टीम को को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रेस वार्ता में मौजूद डॉ. चौधरी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए डकैती का पर्दाफाश करने पर कहा कि अब उनको कोई शिकायत नहीं है, पुिलस टीम की मेहनत का ही फल है जो आज डकैत पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सूबेदार सिंह यादव, एसएसआई केशव कुमार तिवारी, एसआई मोहम्मद इश्तियाक, एसआई वीके पटेल, एसआई कुज्जन खां, एसआई शम्भू सिंह, दीपांशु मलिक, सोनू यादव, राजेश्वर सिंह आदि शामिल थे।