Type Here to Get Search Results !

सलमान ने फरमाया- मेरा नहीं, नुकसान तो फोटोग्राफर्स का..

जमीर सिद्दीकी, मुंबई.

एकबार फिर से सलमान खान अपनी बेइंतिहा कामयाबी के साथ साथ विवादों के घेरे में हैं। सलमान की फिल्म किक एक ओर कमाई की नई ऊंचाईयों की ओर बढ़ रही है, लेकिन इसी के साथ फिल्मी फोटोग्राफरों से पंगा भी ले लिया। आलम यह है कि, जब से सलमान और फोटोग्राफर्स के बीच जंग छिड़ी है तब से दोनों पक्ष अपने अपने रुख पर कायम हैं। 

फिल्म किक की प्रमोशन में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीस
फिल्म किक की प्रमोशन में सलमान के साथ जैकलीन

फोटोग्राफर बिरादरी सलमान की तस्वीरें नहीं ले रही है तो दूसरी ओर सलमान माफी मांगने को तैयार नहीं है। सलमान से जब इस मामले पर मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ ऐसे इशारे किए जिन्हें पत्रकारों ने अभद्र करार दिया।
दरअसल, फिल्म ‘किक’ के एक प्रचार अभियान के दौरान सलमान के अंगरक्षकों और फोटोग्राफर के बीच कहा-सुनी हो गई थी, जिसके बाद कथित तौर पर सलमान की टीम ने एक फोटोग्राफर का कैमरा तोड़ दिया। इस पर फोटोग्राफर बिरादरी ने सलमान से माफी मांगने को कहा, लेकिन सलमान ने उल्टे उन्हें वहां से चले जाने को कह दिया। नतीजे में अपमानित फोटोग्राफर बिरादरी ने सलमान की फोटो खींचने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है।
हालांकि, इससे सलमान को कोई फर्क नहीं पड़ा। सलमान का दो टूक कहना है कि, जब फोटोग्राफर 50 फीट की दूरी से फोटो ले सकते हैं तो वो सेलेब्रिटीज के इतने नजदीक क्यों जाते हैं? उनके रवैये से लगता है जैसे वो मेरी फोटो लेकर मुझ पर एहसान कर रहे हैं।
यानि सल्लू मियां और फिल्मी फोटोग्राफरों के बीच में फिलहाल सीज फायर के आसार नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.