Type Here to Get Search Results !

वोट, जेल और फावड़ा की नीति पर काम करेगी सपा

एसके मिश्रा, भोपाल.
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सफाया हो जाने के बाद मध्यप्रदेश में एक फिर से उठ खडे होने के लिए समाजवादी पार्टी ने हाथ पैर मारने शुरु कर दिए हैं। इसके लिए नए सिरे से संगठन को खड़ा करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव दिन रात दौरे कर रहे हैं और समाजवादियों को पार्टी से जोड़ने में लगे हैं। इसी कड़ी में 3 अगस्त को भोपाल में सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में पार्टी की ओर से खडे किए गए दो प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार की रणनीति तय करने के साथ ही प्रदेशभर में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन की तैयारी को भी अंतिम रुप दिया गया। 

सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
मध्यप्रदेश सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
मध्यप्रदेश में पहले विधानसभा और फिर लोकसभा में सफाया हो जाने के बाद फिर से पांव जमाने की जुगत में समाजवादी पार्टी
 
विधानसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी खडे करने पर मजदूर सभा अध्यक्ष रामस्वरुप यादव ने कहा निकाय चुनाव की चिंता करो


इस मौके पर सपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सपा समाजवादी विचारक डॉ. राममनोहर लोहिया की तीन नीति वोट, जेल और फावड़ा के सिद्वांतो पर काम करेगी, जिसका असर होने वाले नगरीय निकाय के चुनावों में देखने को मिलेगा। 

 
प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव
प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव

कार्यकर्ताओं को वोट के साथ ही जनता की समस्याओं को लेकर प्रदेश भर में आन्दोलन और संघर्ष करना होगा। यदि इसके लिए जेल जाने तक की नौवत आती है तो कार्यकर्ता उसके लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सभी संभाग प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को बहोरीबंद व आगर में हो रहे उप चुनाव के लिए तैनात करें जिससे पार्टी की स्थिति मजबूत हो सके। उज्जैन संभाग प्रभारी बीके बोहरे ने आगर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। भोपाल संभागीय सह प्रभारी मनोज यादव ने बैठक में कहा कि पार्टी किसानों के मुआवजा व व्यापम घोटाले को लेकर दो वार सड़कों पर आ चुकी है। रीवा संभाग सहप्रभारी रामायण सिंह पटेल ने सदस्यर्ता अभयान पर चर्चा करते हुए कहा कि इसे एक अभियान के रूप में लेकर जुटना होगा।

निकाय चुनाव की अभी करें तैयारी
समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरुप यादव ने नवंबर में होने वाले नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों के चुनावों की अभी से तैयारी करने पर जोर दिया। यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरुरत है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद विचारधारा पर हमले बढ़ गए हैं। इसके बाद निकाय वार चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई । बैठक में तय किया गया कि एक माह में सभी नगरीय निकायों के कमेटियों की सर्जरी कर उन्हें मजबूत किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.