Type Here to Get Search Results !

रौसर कोठी में नकाबपोश डकैतों ने ढ़ाया कहर

शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.

रौसर कोठी में नकाबपोश डकैतों ने रात को धावा बोला और जमकर उत्पात मचाया। डकैतों ने मासूम बच्चों और बीमारों सहित महिलाओं तक को नहीं बख्शा और मार-मार कर लहू लुहान कर दिया। घरवालों को करीब घंटेभर तक कहर ढ़ाया और लाखों की लूटपाट कर फरार हो गये। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरु कर दी है।

रौसर कोठी में नकाबपोश डकैतों का कहरबंधक बनाकर लाखों की लूट, एक घंटे तक डकैतों ने किया उत्पात

थाना आरसी मिशन क्षेत्र में रौसर कोठी निवासी रामबाबू (32) पुत्र मंगली प्रसाद, विद्यावती(30) पत्नी रामबाबू , प्रेमपाल (30) पुत्र मंगली प्रसाद, सुषमा (25) पत्नी प्रेमपाल घर पर सो रहे थे। ऐसे में रात 12:30 बजे 5 नकाबपोश शस्त्रधारी डकैत घर में घुस आए, जबकि बाहरी दरवाजे पर ताला लगा था। नकाबपोश डकैतों के हाथों में मोटे मोटे डंडे थे। डकैतों ने परिवार के सदस्यों पर सोते पर हमला बोल दिया और डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। रामबाबू से सोने के झाले, 2 नथनी, 2 सोने के फूल, पायल, बच्चे की करधनी व 20 हजार रुपये नगद तथा सुषमा से झाले, पायल, सोने की चैन, 2 सोने के पैंडल, अंगूठी, मांग का टीका व 30 हजार रुपये नगद लूट कर फरार हो गये। नकाबपोश बदमाशों ने एक घंटे तक मारपीट की और लाखों का माल लूटकर सभी लोगों को बंधक बनाकर कमरे में बन्द कर फरार हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.