रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
हमारी संस्कृति प्रकृति और मनुष्य के बीच समन्वय करने वाली रही है। हमने वृक्षों को देवताओं के रूप में पूजा है क्योंकि उनके उपकार के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह विचार भारतीय स्टेट बैंक पेपर मिल शाखा के प्रबन्धक, अचल कुमार मेहरोत्रा ने व्यक्त किए।
श्री मेहरोत्रा भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल की स्वर्ण जयन्ती एवं एसएस कालेज की एनसीसी तथा एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण के अवसर पर बोल रहे थे।
बैंक के विशेष सहायक जय शंकर गुप्ता, एसएस कालेज के प्राचार्य डॉ एके मिश्र, महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. मधुकर श्याम शुक्ल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालीन कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ रंजना प्रियदर्शनी, डॉ प्रभात शुक्ल, डॉ प्रशान्त अग्निहोत्री, डॉ राजबहादुर यादव, डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ आलोक मिश्र, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ धीरज रस्तोगी, डॉ राजेश कुमार, डॉ नंदनी कश्यप, मनोज अग्रवाल, एनसीसी कैडेट अम्रत सिंह, प्रसून दीक्षित, आनन्द प्रकाश, एनएसएस के स्वयं सेवी अरविन्द कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।
वृक्षों का है समूची मानवता पर उपकार: अचल मेहरोत्रा
अगस्त 05, 2014
0
Tags