Type Here to Get Search Results !

तहसील दिवस पर 146 शिकायतों में से मात्र 13 का निस्तारण

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षात में तहसील सदर तहसील दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें 146 शिकायतें आर्इं, जिनमें से सिर्फ 13 का ही मौके पर निस्तारण किया गया। 

तहसील सदर तहसील दिवस का आयोजन
तहसील सदर तहसील दिवस का आयोजन
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि जनसमस्याओं का निस्तारण किया जाये। जनता इसी आशा से आती है कि उसकी समस्याये दूर की जायेगी। उन्होने कहा कि आज की प्राप्त शिकायतों को सम्बन्घित विभागों द्वारा एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर अवगत करायें। गौरतलब होगा कि जिलाधिकारी के सख्त रवैए के चलते ही निर्धारित समय के अन्दर शिकायतों का निस्तारण कर सम्बन्धित विभागों द्वारा उसी दिन शाम तक रिपोर्ट जिलाधिकारी को दे दी जाती है। इसी कड़ाई का ही परिणाम है कि अधिकारी कार्यालयों में बैठकर 10 से 12 बजे तक अपने अपने कार्यालयों में बैठकर जनसमस्याएं सुन रहे हैं। फील्ड का कार्य, निरीक्षण, सत्यापन 12 बजे के बाद होता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश चन्द्र साहू, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राम मनोहर मिश्रा, डीएफओ, उपमुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, सीओ सिटी आदि उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.