Type Here to Get Search Results !

अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली ने 12 साल की छात्रा को कुचला; गुस्साए लोगों ने मुरैना-अंबाह रोड जाम किया

मुरैना। मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली ने एक बारह वर्षीय छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, भीमनगर मुड़िया खेड़ा निवासी सानिया सविता (12) सुबह अपने भाई के साथ एक निजी स्कूल में दाखिला लेने जा रही थी। बड़ोखर गांव के पास अवैध रेत से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्राॅली ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत ही गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली को लेकर मौके से फरार हो गया।
लोगों ने लगाया मुरैना-अम्बाह रोड पर जाम
बच्ची की मौत की खबर सुनते ही गुस्साए लोगों ने मुरैना-अम्बाह रोड पर जाम लगा दिया, जिससे करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के ग्रामीणों को समझाइश देने के बाद ही जाम खुल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
डंपर की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र में डंपर की चपेट में आए तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, रविवार को नवेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम उमरघोड़ के पास एक डंपर ने अंधे मोड पर आ रही एक बाइक को चपेट में लेकर कुचल दिया। इस घटना में बाइक सवार मोहनगांव निवासी पवन बेलवंशी, अजय सिंगारे और संजय सीलू गंभीर रुप से घायल हो गए। इन सभी गंभीर रूप से घायल युवकों पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार की रात तीनों की मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.