इंदौर। दो सौ रुपए में बीयर की चार बोतल नहीं दी तो चार युवकों ने शनिवार रात शराब दुकान में पेट्रोल बम फेंक दिया। खजराना पुलिस ने रात में ही चारों को गिरफ्तार कर लिया। पेट्रोल बम फेंकने की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एसआई सीएस चौहान के मुताबिक, घटना मालवीय पेट्रोल पंप के पास स्थित शराब दुकान की है। महालक्ष्मी नगर निवासी आरोपी आनंद रघुवंश मिश्रा, दिलीप मिश्रा, शुभम चौहान और राकेश हीरालाल सेन रात 11 बजे बीयर लेने पहुंचे। सेल्समैन आजाद पटेल से इन्होंने चार बोतल मांगी और 200 रुपए दिए। सेल्समैन ने जब इनसे 400 रुपए मांगे तो ये विवाद करने लगे। भीड़ ज्यादा होने से सेल्समैन ने 200 रुपए लौटाए और बीयर वापस ले ली। फिर चारों वहां से चले गए।
रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच चारों वापस आए और दुकान के पास स्थित होटल के पास बीयर की खाली बोतल में पेट्रोल भरा। उसमें कपड़ा लगाकर आग लगाई और दुकान पर फेंक दिया। घटना के वक्त चौकीदार था। पास में ही थाने की बीट के जवान घूम रहे थे। चौकीदार ने तत्काल आग बुझाई। मालिक व पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया।
रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच चारों वापस आए और दुकान के पास स्थित होटल के पास बीयर की खाली बोतल में पेट्रोल भरा। उसमें कपड़ा लगाकर आग लगाई और दुकान पर फेंक दिया। घटना के वक्त चौकीदार था। पास में ही थाने की बीट के जवान घूम रहे थे। चौकीदार ने तत्काल आग बुझाई। मालिक व पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया।
