- म.प्र. टूरिज्म बोर्ड और क्लब महेन्द्रा के बीच हुआ करारनामा
भोपाल।देवास जिले की उदयनगर तहसील में पर्यटन विकास के लिये क्लब महेन्द्रा द्वारा 500 करोड़ निवेश किया जायेगा। उदयनगर में सर्व-सुविधा सम्पन्न टूरिज्म रिसॉर्ट बनाया जायेगा। हाल ही में म.प्र टूरिज्म बोर्ड और क्लब महेन्द्रा के बीच इस बारे में करारनामा हुआ। राज्य शासन ने उदयनगर तहसील में पर्यटन विकास के लिये क्लब महेन्द्रा को 90 वर्ष के लिए 22 हेक्टेयर जमीन लीज पर आवंटित की है। साथ ही पंजीयन स्टॉम्प शुल्क में 40 लाख की छूट दी गई है।