Type Here to Get Search Results !

शाजापुर जिले में लखुंदर नदी पर बना बाँध ; 595 हेक्टेयर में सिंचाई सुनिश्चित

भोपाल। शाजापुर जिले की लखुंदर नदी पर इस बरसात के मौसम में  वर्षा के पहले ही बाँध का निर्माण पूरा किये जाने से बाँध में लबालब पानी भर गया है। अब आसपास के 7 गाँव जादमी, भदौनी, बरवा, बामनियाखेड़ी, खेरखेड़ी, मीरपुर और टाण्डाबोर्डी के किसान निश्चिंत हो गये हैं। क्षेत्र की 595 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की पक्की व्यवस्था से कृषक गब्बू चौधरी सहित क्षेत्र के सभी किसान बाँध बनने से बहुत खुश हैं।

बाँध का निर्माण 7 करोड़ की लागत से पूरा किया गया। बाँध की भराव की औसत क्षमता 30.65, उच्चतम क्षमता 87.36 और न्यूनतम क्षमता 6.66 एमसीएफटी है। बाँध का केचमेंट एरिया 474 वर्ग किलोमीटर है।

लखुंदर नदी पर बनाये गये बाँध की लम्बाई 148 मीटर और ऊचाई 4.86 मीटर है। कृषि विभाग ने बाँध से 390 हेक्टेयर में गेहूँ और 150 हेक्टेयर में चने का उत्पादन किया जाना प्रस्तावित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.