मुंबई। चर्चित गेम शो फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की शूटिंग 1 अगस्त से शुरू होगी और एक महीने से ज्यादा तक चलेगी। इस बार शो का सेट बुल्गारिया में रखा गया है। शो के सभी 10 प्रतिभागियों के नाम सामने आ गए हैं। इस बार टीवी एक्टर, एंकर, आर जे से लेकर कॉमेडियन तक इसका हिस्सा हैं। पहले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, सिंगर नेहा भसीन और सुमोना चक्रवर्ती का नाम सामने आ रहा था। लेकिन कन्टेस्टेंट की लिस्ट सामने आते ही ये साफ हो गया है कि इन तीनों को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
कन्टेस्टेंट के नाम आए सामने, करण पटेल समेत भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक्शन करती आएंगी नजर
जुलाई 22, 2019
0
