Type Here to Get Search Results !

किसानों का आरोप- ज्यादा जा रही जमीन और मुआवजा दे रहे कम; एसडीएम का आश्वासन- आपके सामने

रतलाम। 8 लेन एक्सप्रेस-वे का मुआवजा बंटने की शुरुआत होने के साथ किसानों की शिकायतें सामने आने लगी हैं। किसानों के खातों में मुआवजे का रुपया डालने से पहले प्रशासन के अफसर मंगलवार को बड़ौदा पहुंचे तो किसानों ने बताया जमीन ज्यादा जा रही है लेकिन मुआवजा कम जमीन का दे रहे हैं। नेशनल हाई-वे इंडिया के अफसरों ने समझाने का प्रयास किया कि जितनी जमीन ले रहे उतना मुआवजा दे रहे हैं लेकिन किसान जिद पर अड़े रहे। एसडीएम प्रवीण फूलपगारे ने कहा बुधवार से जमीनों की नपती किसानों के सामने की जाएगी।

बड़ौदा की पार्वतीबाई आंजना ने बताया पांच बीघा जमीन 8 लेन में जा रही है लेकिन मुआवजा चार बीघा का दे रहे हैं। राजू जायसवाल ने बताया दो बीघा जमीन लेकर डेढ़ बीघे का मुआवजा दे रहे हैं। ऐसी शिकायतें मिलने पर एसडीएम ने नपती के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक-पटवारियों की टीम बनाने के लिए कहा।

बड़ौदा, कांडरवासा व नयागांव के किसानों के खाते में पहुंचेंगे 7 करोड़ 
बड़ौदा के 200 किसानों को 3 करोड़ 75 लाख रुपए, कांडरवासा के 88 किसानों को 1 करोड़ 46 लाख और नयापुरा के 115 किसानों को 1 करोड़ 91 लाख रुपए मुआवजा मिलना है। तीनों गांवों को 7 करोड़ 13 लाख रुपए मिलेंगे। कुछ किसानों के खाते भी खोल जा रहे हैं।

किसानों के खेतों में पानी नहीं भरना चाहिए 
बड़ौदा के सरपंच अभिषेक शर्मा ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 8 लेन बनने के बाद आसपास आसपास के खेतों में पानी भरा तो ठीक नहीं होगा। सरपंच शर्मा ने 8 लेन से फोरलेन को जोड़ने वाले मार्ग पर बनने वाले अंडरब्रिज की ऊंचाई साढ़े चार फीट से बढ़ाकर 20 फीट करने की मांग की ताकि गांव में आने वाली बस, हार्वेस्टर निकल सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश भरावा भी पहुंचे और रोड के आसपास ड्रेनेज सिस्टम नहीं बनने से आसपास के खेतों में पानी भरने की समस्या उठाई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.