Type Here to Get Search Results !

कुर्सी पर बैठने से काम नहीं चलेगा, 24 घंटे में करवा दूंगा ट्रांसफर, कांग्रेस पार्षद ने सीएमओ को धमकी दी

रतलाम/नामली। अगर नामली नगर में रहना है तो सड़कों पर घूमना पड़ेगा। कुर्सी पर बैठने से काम नहीं चलेगा। सरकार हमारी है। 24 घंटे में ट्रांसफर करवा दूंगा। आम लोग परेशान हैं और आप पंखे में बैठे हो। इस लहजे में सोमवार को पार्षद नाथ योगी सीएमओ संदेश शर्मा पर नाराज हुए। वे नगर परिषद पानी, लाइट व सफाई की समस्या को लेकर आए थे। पार्षद ने सीएमओ को भाजपा का एजेंट भी कह दिया।

पार्षद वार्ड क्रं. 1 के रहवासियों के साथ आए थे। पूर्व नप अध्‍यक्ष पति सुशील कुमार जैन मौके पर पहुंच गए। जैन व पार्षद आमने-सामने हो गए। जैन ने पार्षद पर आराेप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएमओ अरुण ओझा से पार्षद योगी को पॉकेट मनी मिल रही थी। वर्तमान सीएमओ संदेश शर्मा नहीं दे रहे तो रंगदारी हो रही है। पार्षद जनता का साथ नहीं देने की बात कहते रहे।

हंगामे की जानकारी मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा भी पहुंचे। उन्होंने महिलाओं की समस्या सुनी व स्थिति का जायजा लिया। रहवासियों को दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया। परिषद अध्यक्ष सोनावा ने अधिकारी संदेश शर्मा से घटना की जानकारी ली व कार्रवाई करने काे कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.