होशंगाबाद। यहां के बाबई क्षेत्र के मनवाड़ा गांव में तवा की रेत खदान पर छापा मारने गए एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर रेत माफिया के लोगों ने हमला कर दिया। शुक्रवार को देर रात सूचना पर अमला पहुंचा था, जिस पर रेत माफिया के लोगों ने लाठी-डंडे और राॅड से हमला कर दिया। इसके बाद वहां पर और फोर्स पहुंची और सुबह तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 10 लोग फरार हैं।
लगातार मिल रही अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर शुक्रवार रात करीब 2 बजे नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव मनवाड़ा रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करने जा रहे थे। लेकिन खदान पहुंचने से पहले ही कुछ अज्ञात लोगों ने तहसीलदार की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में अतुल श्रीवास्तव को चोटें आई हैं।
नायब तहसीलदार अतुल की सूचना पर बाबई थाना पुलिस ने 25 लोागें के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें फिलहाल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 10 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। बता दें एनजीटी के रोक के बावजूद जिले में रेत उत्खनन का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।
लगातार मिल रही अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर शुक्रवार रात करीब 2 बजे नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव मनवाड़ा रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करने जा रहे थे। लेकिन खदान पहुंचने से पहले ही कुछ अज्ञात लोगों ने तहसीलदार की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में अतुल श्रीवास्तव को चोटें आई हैं।
नायब तहसीलदार अतुल की सूचना पर बाबई थाना पुलिस ने 25 लोागें के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें फिलहाल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 10 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। बता दें एनजीटी के रोक के बावजूद जिले में रेत उत्खनन का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।
