जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन है। इस महामारी में पुलिस भी कोरोना योद्धा बनकर मैदान में डटी हुई है। इन्हीं कोरोना वॉरियर में से एक हैं पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल। 15 दिनों से उनकी ड्यूटी जयपुर में प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस के क्वारैंटाइन सेंटर में लगी है। ड्यूटी की वजह से वह एक दिन भी घर नहीं जा सके। उनकी पत्नी मंजू तंवर भी पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। इसी बीच, शनिवार (18 अप्रैल) को सुंदरलाल की शादी की एनिवर्सरी आ गई। लेकिन, कोरोना मरीजों की सुरक्षा निगरानी की ड्यूटी में लगे सुंदरलाल घर नहीं जा सके।
आरयूएचएस में ड्यूटी की वजह से सबइंस्पेक्टर सुंदरलाल पिछले 15 दिनों से घर नहीं जा सके है। एनीवर्सरी पर भी साथियों के साथ ड्यूटी देते रहे। वहीं दाल रोटी खाई
पत्नी से मिल नहीं सके लेकिन परिचित के हाथों गिफ्ट भिजवाया, देखते ही भावुक हो गई
शनिवार को मैरिज एनिवर्सरी पर ड्यूटी के चलते दोनों पति-पत्नी एक दूसरे से मुलाकात भले ही नहीं कर सके। लेकिन, सुंदरलाल ने अपने एक परिचित के जरिए जालुपूरा थाने में ड्यूटी दे रही पत्नी मंजू तंवर को एक अनूठा गिफ्ट भेजा। इसमें कुछ और नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक सैनेटाइजर बोतल, चार मास्क, तुलसी-गिलोय और एलोविरा जूस की एक-एक बोतल थी।
सुंदरलाल ने बताया कि मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी से फोन पर बातचीत कर विश किया और उन्हें कहा कि तुम्हारे लिए एक अनमोल गिफ्ट भेज रहा हूं। करीब आधा घंटे बाद खोलना। पत्नी को यह गिफ्ट मिला। तो उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। खुशियों का यह पल जिस भी साथी पुलिसकर्मी ने देखा। वह भावुक हो गया।
15 दिन से अस्पताल में दे रहे है ड्यूटी, पत्नी से वक्त मिलने पर फोन पर बातचीतसुंदरलाल झुंझुनूं में चिड़ावा तहसील के हीरवा गांव के रहने वाले हैं। चार साल पहले उनकी शादी पाटन के पास गांव सोहनपुरा निवासी मंजू तंवर से हुई थी। ये दोनों ही पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। सुंदरलाल ने बताया कि लॉकडाउन के पहले उन्होंने पत्नी मंजू को शादी की वर्षगांठ पर होटल में डीनर व गिफ्ट देने की बात सोच रखी थी। लेकिन अचानक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हो गया। उनकी ड्यूटी आरयूएचएस में लगा दी गई। जिस क्वारैंटाइन सेंटर में उनकी ड्यूटी लगी है वह वहां करीब 12 से 15 घंटे की ड्यूटी दे रहे है। वहीं, सोते है और वहीं रहते हैं। ऐसे में उनकी पत्नी मंजू से मुलाकात नहीं हो सकी। सिर्फ मोबाइल फोन पर ही बात होती है।