भोपाल। राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने गए मध्यप्रदेश के 4 हजार छात्रों को वापस लाने की राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव ने कोटा के स्थानीय प्रशासन से छात्रों की जानकारी मांगी है। उधर, आज लॉकडाउन के लेकर गाइडलाइन जारी होनी है। इससे तय होगा कि किस क्षेत्र को क्या छूट मिलेगी। बताया जा रहा है कि सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से योजना बनाई है। उसी के अनुरूप जिलों में छूट दी जाएगी। लोगों की नजर शुक्रवार को भोपाल से दिल्ली भेजे गए 1325 सैंपल पर भी है। इनकी रिपोर्ट आज आ सकती है।
सचिवालय और संचालनालय के साथ कुछ चुनिंदा सरकारी दफ्तर 20 अप्रैल से खुलने जा रहे हैं। इसमें वर्क फोर्स कितना आएगा, इसे लेकर मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग से चर्चा कर ली है। रविवार को मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल, सभी प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव के साथ एक उपसचिव और एक पीए को दफ्तर बुलाने की इजाजत रहेगी। राज्य के बाकी जिलों में भी ऐसी ही व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।