साउथैम्पटन। टीम इंडिया को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। इसकी तैयारी को लेकर विराट कोहली की टीम ने 11 जून से 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच शुरू कर दिया है। खिलाड़ी 2 टीम में बंटकर आपस में यह मैच खेल रहे हैं। प्रैक्टिस मैच के पहले दिन पिच पर हल्की घास दिखाई दी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी कुछ इसी तरह की पिच पर खेला जा सकता है।
सभी खिलाड़ी 22 दिन के क्वारैंटाइन के बाद कोई मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं। दरअसल, 19 जून को सभी खिलाड़ी मुंबई में क्वारैंटाइन हुए थे। इसके बाद 3 जून को इंग्लैंड पहुंचकर यहां 3 दिन क्वारैंटाइन रहे। टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड पहुंची थी। यहां सभी खिलाड़ी 3 दिन क्वारैंटाइन में रहे। इसके बाद 6 जून को पहली बार नेट प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ी मैदान में उतरे थे। 5 दिन ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया मैच खेलने के लिए पहली बार मैदान में उतरी। सभी भारतीय खिलाड़ी 4 मई के बाद कोई मैच खेल रहे हैं। इससे पहले सभी IPL में नजर आए थे, जो कोरोना के चलते 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया।
