ढाका। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपना आदर्श मानने वाले फैन्स के लिए एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। ढाका प्रीमियर लीग में फैन्स को शाकिब का अलग ही अवतार देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में शाकिब अपील पर आउट नहीं देने पर अंपायर के साथ बदतमीजी करते नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने स्टंप्स पर जोरदार किक भी लगाई। इसके बाद वे अंपायर से बहस करते देखे गए।
दरअसल यह मैच शाकिब की टीम मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब और अबाहानी लिमिटेड के बीच शुक्रवार को खेला गया। बांग्लादेशी ऑलराउंडर की बॉल स्ट्राइक पर मौजूद मुशफिकुर रहीम के पैर पर लगी। इसके बाद वे अपील करने लगे। अंपायर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। इस पर आपे से बाहर हुए शाकिब ने फील्ड अंपायर के साथ खराब बर्ताव किया। यह घटना अबाहानी लिमिटेड की पारी के छठे ओवर में घटी। इसके बाद मैच को सस्पेंड कर दिया गया।
इस मैच में शाकिब ने 27 बॉल पर 27 रन भी बनाए। इसकी बदौलत उनकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। इसके जवाब में अबाहानी ने 5.5 ओवर में 3 विकेट पर 31 रन बना लिए थे। शाकिब यहीं बाज नहीं आए। मैच सस्पेंड होने के बाद भी वे अंपायर के नजदीक पहुंच गए और तीनों विकेट उखाड़ दिए और पिच पर दे मारा। इसके बाद भी वे कुछ देर तक अंपायर से बहस करते रहे।
