मुख्यमंत्री चौहान ने खाचरौद महाविद्यालय के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा और स्वास्थ्य मध्यप्रदेश शासन की प्राथमिकताएँ हैं। दोनों ही क्षेत्रों में प्रदेश में व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। शिक्षा के विस्तार के साथ ही उसकी गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस बनाएँ, जिससे विद्यार्थी वर्चुअल माध्यम से भी शिक्षा प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरौद के 2 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत के उन्नयन कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित जनों से चर्चा भी की। खाचरौद से वीसी के माध्यम से केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव और सांसद श्री अनिल फिरोजिया शामिल हुए। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन उपस्थित थे।
