सागर। बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर नगर के हृदय स्थल तीन बत्ती क्षेत्र में स्थित एकमात्र खेल मैदान कार पार्किंग और नगर विकास के नाम पर चल रहे कार्यों से निकलने वाले मलबा पटकने का स्थान बन कर रह गया है । पंडित मोतीलाल नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल का खेल मैदान नगर में बीचों बीच हैं । अनेको बार स्कूल को अन्यत्र मर्ज कर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का स्वरूप देने का निर्णय जनप्रतिनिधियों और नगर पालिक निगम द्वारा लिये गये मगर जन भावनाओं के चलते परिषद सफल नहीं हो सकी हैं ।
पिछले कुछ समय से नगर मे पेयजल पाईप लाईन बिछाने का काम लगभग हर वार्ड की गली मुहल्ला में टाटा कंपनी द्वारा कराया जा रहा है । मगर कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान निकलने वाले मलबे को व्यवस्थित रूप से पटकने के लिए आज दिनांक तक कोई जगह किराये से नहीं ली गई हैं जबकि निगमायुक्त स्वयं निर्देशित कर चुके हैं कि जगह जगह पाइप लाइन कंपनी द्वारा पटक दी गई है । कंपनी पर जुर्माना लगाया जाए। मगर नगर निगम के के अधिकारियों द्वारा आज दिनांक तक कोई जुर्माना संबधी कार्रवाई नहीं की गई है जिसके परिणाम स्वरुप ही कंपनी के द्वारा गुजराती बाजार सहित नगर के कटरा बाजार में पाईप लाईन बिछाने के दौरान निकले मलबे को स्कूल के मैदान में फेंका जा रहा है । बारिश के कारण खेल मैदान में दलदल की स्थिति बन गई है । मैदान में खेलना तो दूर निकलना मुश्किल हो गया हैं। शहर भर से निकले मलबे को खेल मैदान में पटक दिया जा रहा है ।


