मुंबई। राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर मोनिका ओह माय डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 23 सेकंड के इस ट्रेलर में क्राइम, सस्पेंस और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत मोनिका ओह माय डार्लिंग गाने से होती है, जो कि फिल्म को काफी रेट्रो वाइब्स दे रहा है। फिल्म की कहानी जयंत अर्धरेकर यानी राजकुमार राव और मोनिका बनी हुमा कुरैशी की है, जहां हुमा राजकुमार राव को ब्लैकमेल करती है। इससे परेशान होकर राजकुमार राव यानी जयंत अपने पार्टनर के साथ मिलकर हुमा का मर्डर कर देता है। मर्डर के बाद जयंत इन्वेस्टिगेशन में फंस जाता है, जहां उसका इन्वेस्टिगेशन ACP बनी राधिका आप्टे करती है। सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं, लोग राधिका आप्टे, राजकुमार राव और हुमा कुरैशी को फिल्म में एक साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। राजकुमार राव की यह फिल्म 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
मोनिका ओह माय डार्लिंग का ट्रेलर हुआ आउट
अक्टूबर 31, 2022
0
