मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन करने मन बनाया है। इस फैसले के साथ अब आदिपुरुष को गर्मियों में रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें तो मेकर्स ने यह फैसला बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए किया है।
बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिसमें चिरंजीवी की वाल्टेयर वीरैया, नंदमुरी बालकृष्ण की वीर सिम्हा रेड्डी, ममूटी की एजेंट और थलापति विजय फिल्म वारिसु रिलीज होगी। इन सभी बड़ी फिल्मों के बीच आदिपुरुष को साउथ में ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिल पाती, यही वजह है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को बदलने का मन बनाया है। इसके अलावा मेकर्स इन बड़ी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकराना चाहते हैं।
