बैतूल। आज का दिन भारतीय इतिहास का बड़ा दिन है । भारत के लोह पुरुष सरदार पटेल जी की जन्म जयंती है और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री iron lady श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्य तिथि है और एक खिलाड़ी होने के नाते यदि मैं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन को इन महान नेताओ के जीवन से जोड़कर देखता हूँ तो आज ये दोनों महान नेताओं के कार्यो के साथ मेजर ध्यानचंद कहीं इन महान नेताओ के सन्निकट खड़े दिखाई पड़ते हैं जो भारत के प्रत्येक खिलाड़ी और देश वासी के लिए गर्व का विषय हो सकता है ।आज़ादी के पूर्व भारत रियासतों ,नवाबों ,mansabdaro,मे विभाजित था सबके अपने अपने राज्य थे किंतु यह सब होते हुए भी भारतीय हॉकी मे एक ऐसा चुम्बकीय व्यक्तित्व उभरकर सामने आया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जिनके करिश्माई और आकर्षक व्यक्तित्व ने सारे राजा महाराजाओं नवाबों को भारतीय हॉकी के एक सूत्र मे भारतीय हॉकी टीम को पिरोते हुए एक नहीं, दो नही, बल्कि तीन तीन ओलिम्पिक खेलों मे हॉकी के स्वर्ण पदक जीतकर भारत मां का मस्तक ऊंचा कर देते हैं । वहीं लौह पुरुष सरदार पटेल साहब अपनी अद्भुत नेतृत्व शक्ति ,संकल्प शक्ति की दम पर स्वतंत्रता के पाश्चात् 400 से अधिक रियासतों ,राजा महाराजाओं ,नवाबों का भारत मे विलय कराकर भारत का एक सुन्दर एकता का नक्शा बना डालते हैं । यदि भारत के एकीकरण के लिहाज से दोनों घटनाओं को हम साथ जोड़कर देखे तो लगेगा कि मेजर ध्यानचंद की जादू भरी हॉकी ने हॉकी के मैदान पर भारत को स्वतंत्रता के पूर्व एक कर दिखाया था वहीं लौह पुरुष पटेल साहब ने स्वतंत्रता के बाद भारत का राजनैतिक राष्ट्रीय स्वरूप बनाकर दिखा दिया । ये दोनों घटनाक्रम भारत के एकीकरण की प्रक्रिया में एक दूसरे के निकट दिखते हैं और इसलिए मेजर ध्यानचंद लौहपुरुष सरदार पटेल के कहीं एक झलक समीप खड़े दिखते हैं और इसलिए ऐसा लगता है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पटेल साहब की जयंती पर Run for Unity का आयोजन मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम दिल्ली से प्रारंभ करवाते है तो वे मानते है कि पटेल साहब और मेजर ध्यानचंद आधुनिक भारत की एकता के प्रतीक है और इसलिए उनके इस कार्य की जितनी सराहना प्रसंशा की जाए कम है। भारत के निर्माण मे पटेल साहब की भूमिका के लिए वे हमेशा हमेशा भारत भूमि पर लिए याद किए जाते रहेंगेऔर भारत देश एकता के सूत्र मे बंधकर मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम से अपने कदमों के साथ दुनिया के महानतम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भी नमन करके हमेशा हमेशा ताकत के साथ युगों युगों तक दौड़ते दिखेगा।
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने जब देश के लिए सेवाएं ली मेजर ध्यानचंद की
971 भारत पाक युद्ध और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी का युद्ध का अभूतपूर्व निर्णय जिसकी वजह से संसद मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी वाजपेयी जो समय विपक्ष मे बैठे थे माँ दुर्गा से श्रीमती इंदिरा गांधी जी को संबोधित करते हुए अपना सकारात्मक सहयोग देने की घोषणा की थी और वहीं दिन जब श्रीमती इंदिरा गांधी जी के नाम के आगे the iorn lady of इंडिया जुड़ गया ।बाद मे 1973 _74 मे भारत पाकिस्तान रिश्ते सुधारने पर बातचीत शुरू हुई तो श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने सुझाव दिया हॉकी के माध्यम से दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत किया जा सकता है सुधरा जा सकता है और इस कार्य के लिए मेजर ध्यानचंद की सेवाएं ली जाए उनके इस विचार के बाद श्रीमती इंदिरा गांधी जी के विशेष दूत केंद्रीय मंत्री सिद्धार्थ शंकर रे ने मेजर ध्यानचंद से चर्चा की और देश की प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी के विचारों से अवगत कराया और फिर मेजर ध्यानचंद ने इस दिशा मे पहल प्रारंभ की इसके लिए उन्होंने अपने सबसे विश्वास पात्र खिलाड़ी A I S Dara की सेवाएं ली जो उनके साथ 1936 की स्वर्णिम विजयी टीम के नीव के पत्थर थे जिन्होंने मेजर ध्यानचंद के चमत्कारिक खेल के सहारे उस ऐतिहासिक विजय की नीव फाइनल मैच में रखी थीं बाद मे 1947 मे Dara साहब पाकिस्तान चले गए थे ।मेजर ध्यानचंद और Dara साहब ने मिलकर All एशियन hockey टीम का गठन किया उस टीम ने दोनों देशों के खिलाड़ियों को सम्मिलित किया गया इस All Aasian star hockey टीम के सदस्य के रूप मे मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र olympion अशोक कुमार को भी खेलने का अवसर मिला थाऔर उस टीम ने दोनों देशों मे हॉकी टेस्ट मैच खेले साथ यूरोप का भी दौरा सम्पन्न किया और इस प्रकार देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने दोनो देशों के रिश्ते सुधारने मे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की सेवाएं ली और आज जब श्रीमती इंदिरागांधी जी की पुण्य तिथि है तब उनकी वह दूरदृष्टि का का परिचय की एक महान खिलाड़ी की सेवाएं खेल के मैदान के बाहर भी देशहित मे कैसे ली जा सकती है अनुपम उदाहरण है ।
आज दोनों ही महान नेताओ लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती पर और iron lady पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमतीइंदिरागांधी जी की पुण्य तिथि पर आप दोनों के कदमों मे भारतीय हॉकी परिवार की और से श्रद्धासुमन अर्पित हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हैं ।



