भोपाल। राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू आॅफ यूनिटी के सामने आयोजित परेड में मप्र पुलिस के 85 सदस्यीय दल ने सहभागिता की। परेड की सलामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली। इसमें मप्र के साथ ही हरियाणा, त्रिपुरा, ओडिसा तथा तेलगांना के पुलिस दलों ने भाग लिया। मप्र की पुलिस टीम में इंदौर, ग्वालियर तथा जबलपुर जोन के एसएएफ के 85 सदस्यीय दल में दो उप पुलिस अधीक्षक, दो उप निरीक्षक सहित अन्य रेंक के पुलिसककर्मी थे, जबकि नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक रवि सोनी ने किया। इस मौके पर एडीजी पीटीआरआई जी.जर्नादन भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के सामने मप्र पुलिस ने की परेड
अक्टूबर 31, 2022
0
Tags


