Type Here to Get Search Results !

मप्र के बैतूल जिलने में परतवाड़ा रोड पर टवेरा और बस की टक्कर में 11 की मौत

टवेरा ड्राइवर को आई झपकी से रांग साइड जाकर बस से हुई भीषण भिडंत

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने दुख जताते 2-2 लाख रुपए राहत की घोषणा की

बैतूल। बैतूल जिले के परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में रात करीब 1.40 बजे टवेरा ड्राइवर को झपकी लगने से सामने से आ रही बस से जा भिड़ी। नतीजे में इसमें सवार 11 लोगों की ददर्नाक मौत हो गई। मृतकों में 5 पुरुष, 4 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के साथ ही मुफ्त इलाज की घोषणा की है। 

मौके पर पहुंचे कलेक्टर अमनवीर सिंह और पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि झल्लार  के पास खाली जा रही बस एमपी 48 पी 0193 और टवेरा में टक्कर हो गई।  इसमें टवेरा के परखच्चे उड़ गए। इसमें  सवार सभी मजदूर थे, जो मजदूरी करके महाराष्टÑ के कलम्भा से 20 दिन बाद अपने गांव लौट रहे थे। यह मजदूर मेंढ़ा, चिखलार और महतगांव के हैं। चार शवों को क्षतिग्रस्त कार के हिस्सों को काटकर बाहर निकालना पड़ा। हादसे में बस चालक यशवंत परते घायल हो गया। झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि श्रीनाथ बस सर्विस तेंदुपत्ता संग्राहकों को खंडवा छोड़कर खाली लौट रही थी। 

यह हैं मृतक

लक्ष्मण पिता सुखराम भुसमकर (30) निवासी मेंढ़ा, किशन पिता लीलाजी मावस्कर (32) निवासी महतगांव, कुसुम पति किशन मावसकर (28) निवासी महतगांव, अनारकली पति केजा मावस्कर (35) महतगांव, संध्या पिता केजा (5), अभिराज पिता केजा उम्र डेढ़ वर्ष, अमर धुर्वे पिता साहबलाल धुर्वे (35) निवासी चिखलार, मंगल पिता नन्हेसिंह उईके (37), नंदकिशोर धुर्वे (48), श्यामराव पिता रामराव झरबड़े (40) और रामकली पति श्यामराव (35) निवासी चिखलार। 

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया दुख,2-2 लाख रुपये देने की घोषणा

हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि, बैतूल में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं।  शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।  घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।   प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।  घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए मृतकों के परिजनों को रु.2-2 लाख तथा घायलों को रु.10-10 हजार सहायता राशि देने की घोषणा की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.