Type Here to Get Search Results !

बॉलीवुड स्टार्स पर भारी पड़ी ऋषभ शेट्टी की फिल्म, तीनों फिल्में मिलाकर भी नहीं छू पाईं 3 करोड़ का आंकड़ा

मुंबई। 5 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर तीन बॉलीवुड फिल्मों ने दस्तक दी है। एक तरफ जान्हवी की फिल्म मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ सोनाक्षी-हुमा स्टारर फिल्म डबल XL है। इन दोनों फिल्मों का मुकाबला कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत से हो रहा है। ऐसे में ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे के सामने हैं। ओपनिंग डे की बात करें तो कटरीना की फिल्म फोन भूत ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं मिली ने पहले दिन 65 लाख और डबल XL ने 25 लाख रुपए की कमाई की है। तीनों फिल्में जहां बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं, वहीं रिलीज के 22वें दिन बाद भी कांतारा ऑडियंस की पहली पसंद है। लोग डबल XL,फोन भूत या मिली की जगह अभी भी कांतारा को प्रेफर कर रहे हैं।

इस स्पाई थ्रिलर में जान्हवी की एक्टिंग काफी दमदार है, इसके बावजूद पहले दिन फिल्म देशभर में 45 लाख रुपए से लेकर 65 लाख रुपए तक का बिजनेस कर पाई है। फिल्म में कई बड़े चेहरों को कास्ट किया गया है, लेकिन फिर भी फिल्म ऑडियंस को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई है। बता दें कि पहले फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाना था, लेकिन ओटीटी प्लैटफॉर्म्स की डिमांड के बाद इसे पहले थिएटर पर रिलीज करना पड़ा। मिली को कम ओपनिंग मिलने की एक वजह यह भी है कि इसी दिन डबल XL और फोन भूत भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। 38 करोड़ के बजट में बनी फिल्म मिली अगर 50 करोड़ का टार्गेट क्रॉस कर जाती है, तो इसे हिट करार दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.