Type Here to Get Search Results !

48 घण्टे के अंदर सागर पुलिस ने किया चैन लूटने वाले अपराधी को गिरफ्तार

मकरोनिया क्षेत्र में हुई थी लूट की वारदात पुलिस अधीक्षक ने दिए थे तुरंत गिरफ्तारी के आदेश

सागर।  18 नवंबर को फरियादी महिला उम्र 24 साल निवासी  थाना मकरोनिया क्षेत्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब साढ़े सात बजे आईसीआईसीआई  बैंक से काम खत्म करके अपने घर वापिस जा रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 20 वर्ष का सामने से आया और मेरे गले में झपट्टा मारकर सोने की चैन लूटकर ले गया। फरयादिया की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में  धारा 392 भा.द.वि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

तत्काल सूचना सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई

मकरोनिया उपनगरीय क्षेत्र की घनी वस्ती वाले क्षेत्र में लूट जैसी गंभीर घटना को पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक द्वारा गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासा एंव आरोपी की गिरफ्तारी हेतु   संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया  निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में  टीम गठित की गई । मामले के खुलासा हेतु गठित की गई टीम द्वारा मकरोनिया क्षेत्र में लगे स्मार्ट सिटी, पुलिस कंट्रोल रूम एवं घटनास्थल के आसपास लगे करीब 150 कैमरों की फुटेज देखकर कड़ी से कड़ु जोड़कर सतत मेहनत एवं लगन से कार्य कर 48 घंटे के अंदर लूट के आरोपी छोटू कुर्मी पिता लाल साहब कुर्मी उम्र 22 वर्ष निवासी मोहासा थाना सुरखी जिला सागर को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चैन को बरामद कर जप्त किया गया हैं।

उक्त लूट के खुलासा करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरी. एम.के. जगेत थाना प्रभारी मकरोनिया, उप निरीक्षक मुकेश जाटव, आरक्षक भानुप्रताप, आरक्षक लवकुश, आरक्षक  बृजेश विश्वकर्मा, सागर सीसीव्ही कंट्रोल रूम के उनि आर. के.  एस. चौहान एवं स्मार्ट सिटी सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम के सौरभ कोरी, संदीप त्रिपाठी एवं नगर रक्षा के अंकित नगाईच की विशेष भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.