Type Here to Get Search Results !

अनुसूचित जनजाति और आमजन में सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाये : राज्यपाल पटेल

भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अनुसूचित जनजाति और आमजन में सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आहवान किया है। राज्यपाल श्री पटेल अनुसूचित जनजाति में होने वाली अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल एनीमिया को दूर करने के लिये देवास जिले के पुंजापुरा में सिकल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर में जनता से रू-ब-रू हुए। उन्होंने पुंजापुरा में कन्या छात्रावास परिसर में पौध-रोपण किया, आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों से मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री लक्ष्मण सिंह के घर भोजन किया और ग्राम बरझाई में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के निवारण के लिये प्रदेश में आमजन को जागरूक करने का भरसक प्रयत्न किया जा रहा है। उन्होंने पुंजापुरा में जनजाति के लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक होने और समाज के अन्य वर्गों के युवाओं से जनजातीय वर्ग को इस बीमारी से निजात दिलाने के लिये आवश्यक जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के 14 अनुसूचित जनजाति बहुल जिलों में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिलों की रेडक्रास सोसायटी को उपचार के लिये ढाई-ढाई लाख रूपये की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि बीमारी से निजात पाने के लिये जरूरी है कि विवाह के पहले युवक-युवती अपने खून की जाँच करा कर दोनों में बीमारी के लक्षण पाये जाने पर विवाह न कर संतान में इस अनुवांशिक बीमारी के प्रसार को रोकने की पहल करें। हर प्रकार के नशे से दूर रहें। बच्चों को शिक्षा से बेहतर भविष्य बनाने में अपना योगदान दें।

राज्यपाल श्री पटेल ने पुंजापुरा के कन्या छात्रावास में बालिकाओं से मुलाकात की। उन्होंने बालिकाओं से देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल संबंधी सामान्य प्रश्न किये। बालिकाओं द्वारा सही उत्तर दिये जाने पर उन्हें उपहार भेंट किए। उन्होंने छात्रावास परिसर में आम का पौधा लगाया और सभी से पौध-रोपण की अपेक्षा की।

राज्यपाल श्री पटेल ने आँगनवाड़ी केन्द्र में नन्हें बच्चों को दुलार किया। उन्होंने आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को, बच्चों को केन्द्र में माँ की तरह प्यार और दुलार कर स्नेहपूर्वक रखने निर्देश दिये। श्री पटेल ने बालिका खुशबू में कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई देने पर उसकी समुचित जाँच और उपचार के निर्देश दिये। राज्यपाल ने आँगनवाड़ी केन्द्र में कु. हर्षिता और कु. साक्षी को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.