कारवाई: बिजली विभाग के सहायक यंत्री कैलाश चंद्र को पंद्रह हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सीहोर। इछावर तहसील में बुधवार को नगर स्थित विद्युत मंडल कार्यालय पर लोकायुक्त भोपाल द्वारा दबिश देकर बिजली विभाग के सहायक यंत्री कैलाश चंद चौधरी को पंद्रह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया जिसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने सहायक यंत्री को गिरफ्तार कर लिया लोकायुक्त टीम ने यह कार्यवाही एक प्राइवेट ठेकेदार ओमप्रकाश चखार की शिकायत पर की शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त टीम भोपाल को जानकारी दी कि बिजली विभाग इछावर के सहायक यंत्री कैलाश चंद्र चौधरी उनसे डीपी रख वाने के एवज में पंद्रह हजार की रिश्वत मांग रहे हैं साथ ही उनके ठेकेदारी संबंधित कार्य की फाइल बढ़ाने हेतु भी आए दिन रिश्वत की मांग करते हैं। जिनकी शिकायत पर लोकायुक्त टीम द्वारा शिकायतकर्ता को रुपए दिए गए और उन्हीं रूपों को शिकायतकर्ता ने सहायक यंत्री कैलाश चंद चौधरी को दिया इसी दौरान लोकायुक्त टीम भोपाल ने सहायक यंत्री कैलाश चंद चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया लोकायुक्त टीम द्वारा डीएसपी योगेश खुर्जा निया के नेतृत्व में लगभग आठ सदस्यीय टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। जानकारी देते हुए लोकायुक्त टीम के डीएसपी योगेश खुरचनिया ने बताया की इस पूरे घटना जानकारी लेकर उनकी कंपनी को जानकारी दी जा रही है। इस कार्रवाई के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई उनका विभाग करेगा। इस कार्रवाई के बाद लोकायुक्त उनके कार्यालय में पूरे किन किन कामों को अनुमति दी गई है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि उन सभी फाइल के बारे में दोबारा से जांच की जाएगी और दोषियों पर कारवाई की जाएगी।

