मुंबई। 17 दिसंबर को मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर की बेटी मैत्रेयी फणसालकर का वेडिंग रिसेप्शन था। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स इवेंट का हिस्सा बने। सुपरस्टार सलमान खान ने जहां ऑफिसर की फैमिली के साथ फोटो खिंचवाई, तो वहीं रणवीर सिंह ने रिसेप्शन में स्पेशल परफॉर्मेंस दी। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी इस मौके पर नजर ऑफिसर की फैमिली के बीच नजर आईं। सोशल मीडिया पर IPS ऑफिसर की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज बेहद सुर्खियों में हैं।
वेडिंग रिसेप्शन पर सलमान खान की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें भाईजान कपल को शादी की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कोट कैरी किया है़। फोटो में एक्साइटेड दुल्हन ने सलमान खान की बांह पकड़ी है।
रणवीर सिंह हमेशा की तरह शादी में सबसे डिफरेंट अंदाज में नजर आए। इस दौरान उन्होंने फ्लोरल ब्लेजर के साथ पिंग पैंट और ब्लू शर्ट पहनी थी , साथ ही उन्होंने ब्राउन हैट भी लगाया था। स्टेज पर परफॉर्म करते हुए रणवीर की फोटोज पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर की बेटी के रिसेप्शन में शिल्पा शेट्टी ने भी शिरकत की। इस दौरान वो रेड साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आईं। शिल्पा ने भी न्यूली मैरिड कपल और उनकी फैमिली के साथ पोज दिए। सोशल मीडिया पर कमिश्नर की बेटी की रिसेप्शन की फोटोज बेहद सुर्खियों में हैं।