मुंबई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से मीरपुर में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनका अंगूठा पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। क्रिकबज ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि रोहित ढाका टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह उपकप्तान केएल राहुल ही टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। राहुल की कप्तानी ने टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 188 रनों से जीता है। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। उसकी ओर से शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने आठ विकेट लिए।
आपको याद दिला दें कि 2 दिन पहले भारतीय कप्तान के पूरी तरह से फिट होने की खबर आई थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित ने बोर्ड को अपने फिट होने की सूचना दी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि वे पहले टेस्ट के दौरान ही टीम से जुड़ जाएंगे।