बेगमगंज। शुक्रवार को क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि का सर्वे कर किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तहसील क्षेत्र में विगत दिनों आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसलों नष्ट होने पर शासन से फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की।ब्लॉक कांग्रेस के तत्वावधान में दर्जनों कार्यकर्ता पैदल नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
![]() |
एसडीएम को ज्ञापन देते हुए |
ज्ञापन में बताया गया है कि तहसील के कई ग्रामीण इलाकों में प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें 90 प्रतिशत नष्ट हो गई हैं जिनका शासन सर्वे कराए और बिना भेदभाव के उचित मुआवजा दिया जाए।