पेसा समन्वयकों की भर्ती निरस्त करके एफआईआर हो - NewsRelic

पेसा समन्वयकों की भर्ती निरस्त करके एफआईआर हो

Share This

जयस ने राज्यपाल के नाम झाबुआ अपर कलेक्टर एसएस मुलाल्दे को ज्ञापन दिया

झाबुआ। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पेसा समन्वयक भर्ती निरस्त कर नए सिरे से भर्ती कराने एवं दोषियों पर कार्यवाही कराने को लेकर जयस सड़क पर उतर आया है। जयस ने इस बारे में अपर कलेक्ट एसएस मुजाल्दे को ज्ञापन सौंपा है। 

जयस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह डामोर के साथ उपाध्यक्ष आयुष ओहारी, ब्लॉक अध्यक्ष बंटी सिंगार, दिनेश  मावी, मुन्ना भुरिया, नूरा भाबर आदि ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि अगर उनकी मांग पर सुनवाई नहीं होती तो प्रदेशभर में आंदोलन शुरू हो जाएगा। डामोर ने बताया कि अनुसूचित जिलों एवं ब्लाको में पेसा समन्वयक भर्ती मे अनियमितता साबित हो चुकी है। इसमें 2021 भर्ती का विज्ञापन आया इस प्रक्रिया मे मेरिट मे नामांकित लगभग 890 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए जनवरी 2022 में आमंत्रित किया गया। 9-11 फरवरी 2022 को साक्षात्कार तिथि निर्धारित की गई, परंतु 8 फरवरी 2022 को फिर साक्षात्कार की तिथि निरस्त कर दी गई। सोशल मीडिया के जानकारी अनुसार उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया सेडमैप द्वारा निरस्त कर दी गई परंतु जिसकी कोई भी जानकारी और शुल्क वापसी अभ्यर्थियों को प्राप्त नही हुई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त हुई जबकि पूर्व मेरिट अभ्यर्थी एवं साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पुन: कोई जानकारी या पत्र जारी नही किया गया और षड़यंत्र पूर्वक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लिया गया। प्रशिक्षण भी दे दिया गया। पेसा आदिवासी और आदिवासी क्षेत्र के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण विशेषाधिकार है इस प्रकार की अनियमितता हमारे हक अधिकारों के साथ अन्याय और छलावा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें