Type Here to Get Search Results !

संबल हितग्राही को दो महिने से घुमा रहे सहायक सचिव, पीड़ित और पंच शेख़ फारूख बैठे पंचायत के सामने धरने पर

इटारसी। मेहरागांव पंचायत जो नर्मदापुरम ज़िले की सबसे बड़ी पंचायत कही जाती है, पंचायत के निवासी संतोष सोनिया जिनकी मृत्यु 8 जनवरी को होगई थी उनके परिवार ने पंचायत में संबल योजन में मिलने वाली सहायता के लिए आवेदन किया।आवेदन  सहायक सचिव को  दिया लेकिन सहायक सचिव ने आवेदन को जनपद में प्रस्तूत ना कर पंचायत में ही पटक दिया और लगातार हितग्राही को झूठे आश्वसन देते रहे और दो महीने बीतजाने के बाद हितग्राही को बुलाकर कोरा आवेदन पत्र हितग्राही को वापस कर बताया की इस आवेदन में पटवारी के हस्ताक्षर नहीं हैं।सूचना मिलने पर पंचायत के पंच शेख़ फारूख ने पंचायत भवन के सामने हितग्राही के साथ धरने पर बैठकर सहायक सचिव के द्वारा की गई अनियमितता पर कड़ा विरोध व्यक्त किया। पंच ने कहा की विगत दो महीनो से हितग्राही को घुमाया जारहा है, परिवार के मुखिया की मृत्यु होगई है परिवार को सहायता की ज़रूरत है और सहायक सचिव की ढुलमुल नीति से पीड़ित परिवार योजना के लाभ से अब तक वंचित है, सहायक सचिव हमेशा पंचायत को आपने कार्यों से कलंकित करते रहे हैं।जिसपर पंचायत के मुख्यसचिव द्वारा आश्वाशन दिया गया की तीन दिन के भीतर कार्यवाही कर हितग्राही को लाभ दिलाया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.