बेगमगंज। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं का कौशल बढ़ाने व्यवसायिक प्रोफेशनल वातावरण में काम करने और प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिये मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनाए गए हैं। जिस उद्देश्य के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की नियुक्ति की गई थी हर पंचायतों में वह अब वह उद्देश्य भूतल पर नजर आ रहा है जनसेवा मित्र ग्रामों में जाकर सरकार की योजनाओं को पूर्ण रूप से बता रहे हैं और गांव की समस्याओं का अवलोकन बेहतर तरीके से कर रहे हैं जैसा की सरकारों द्वारा नई-नई योजनाओं को चलाया जा रहा है तो वहीं जनसेवा मित्रों द्वारा गांव में घर घर जाकर योजनाओं को बताया जा रहा है जिससे हर व्यक्ति को लाभ पहुंचे तथा गांव में प्रचार दिवार लेखन ऐसे अन्य तरीकों से सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच रख रहे हैं। वही जनसेवा मित्र कृष्णा दांगी ने बताया कि अब कोई लाभ लेने से नहीं चूकेगा क्योंकि उनके साथ अब हैं उनके मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र। उन्होंने कहा कि अब बदलेगा हर गांव बदलेगा मध्य प्रदेश हम बदल कर रख देंगे मध्यप्रदेश का चेहरा इसी नारे को चरितार्थ करने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र गांव गांव पहुंच रहे हैं और योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
![]() |
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र दीवार लेखन और लोगों को योजनाओं का प्रचार करते हुए |