Type Here to Get Search Results !

प्रकृति के प्रकोप ने किसानों को रुलाया, ओलों और बारिश से फसलें हुईं खराब:पूर्व विधायक

वर्षा और ओलों से फसलें प्रभावित, पूर्व विधायक ने कहा  प्रभावित किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा शीघ्र मिले।

बेगमगंज। पूर्व विधायक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने बेगमगंज तहसील में ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित सुनवाहा,गोरखपुर,गुदरई,झमरा,जमुनिया टीके, नारायणपुर,गुलवाड़ा,गोपई समेत करीब डेढ़ दर्जन ग्रामों का दौरा किया। पूर्व विधायक ने कहा मौसम के बदले मिजाज ने तहसील में किसानों की मेहनत, उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ओलावृष्टि से तहसील भर के किसानों की खेतों में पककर तैयार और काटकर रखी फसल खराब हो गई। इससे किसानों के मुंह में आया निवाला छिन गया। प्रशासन ओलावृष्टि और बारिश से खड़ी एवं खेत में कटी रखी हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर 40 हाजर प्रति हेक्टर का मुआवजा देने की सरकार से मांग की हैं। पूर्व विधायक ने कहा जिन ग्रामों में ओलावृष्टि नहीं हुई है उस जगह लगातार चार दिन हुई बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है गेहूं चना की बालियां अंकुरित होकर सड़ने लगी है। इसलिए प्रशासन को समूची तहसील में ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा शीघ्र देने की मांग की है।

ओला प्रभावित खेतों का निरीक्षण करते पूर्व विधायक

जिले में गुरुवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार और सोमवार में ओलावृष्टि ने किसानों को मुसीबत में डाल दिया। ओलावृष्टि और लगातार चार दिन हुई बारिश से खेतों में खड़ी व काटकर रखी फसलों में भारी नुकसान पहुंचा। इससे कई किसानों की आंखों से आंसू निकल आए।

सर्वे के लिए खेतों में पहुंचे अधिकारी-

वर्षा और ओलावृष्टि से ग्रामीण अंचल के दर्जनों गांव में फसलों को नुकसान पहुंचने पर एसडीएम अभिषेक चौरसिया समेत प्रशासनिक अमला सर्वे के लिए खेतों में पहुंचे।

तहसील के प्रभावित ग्रामों होगा सर्वे-

 तहसील के ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित सभी ग्रामों का नुकसान का आकलन करवाया जाएगा जहां पर नुकसान होगा उन किसानों को मुआवजा मिलेगा

       एन एस परमार, तहसीलदार, बेगमगंज


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.