बेगमगंज। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदपुरम के प्राचार्य प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय के आचार्य परिवार ने नगर के माता मंदिर टेकरी पहुंचकर सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को तिलक लगाकर नये बर्ष,एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं बधाई दी। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। हिंदू नववर्ष यानि विक्रम संवत 2080 की आज शुरूआत हो गई।
![]() |
सरस्वती विद्या मंदिर में तिलक लगाकर नववर्ष का स्वागत करते हुए । |
ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र प्रतिपदा से ही ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी। इसी तरह के उल्लेख अथर्ववेद और शतपथ ब्राह्मण में भी मिलते हैं। इसी दिन चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। लोक मान्यता के अनुसार इसी दिन त्रेता युग में भगवान राम और द्वापर में युधिष्ठिर का राजतिलक किया गया था।
इतिहास बताता है कि इस दिन मालवा के नरेश सम्राट विक्रमादित्य ने शकों को पराजित कर विक्रम संवत का प्रवर्तन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार,नगर के शिवालय मंदिर, माता मंदिर टेकरी, हनुमान बाग, त्रिवेणी बाई आदि मंदिरों में पहुंचकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा एवं सभी दीदी व आचार्य उपस्थित रहे।