Type Here to Get Search Results !

नगर को मिला युवा अध्यक्ष विकास कार्यों ने पकड़ी तेजी

बड़े शहरों की तर्ज पर हो रहे हैं विकास कार्य एवं सौंदर्य करण

बेगमगंज।  नगर पालिका परिषद के गठन के बाद शहर में तेजी से विकास कार्य शुरू हो गए हैं और नगर का सौंदर्य करण किया जा रहा है मुख्य सागर भोपाल मार्ग के अलावा अंदरूनी हिस्सों में भी सौंदर्यीकरण का काम प्रगति पर है। जब से युवा अध्यक्ष संदीप लोधी निर्वाचित हुए हैं तब से विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं जिसकी नगर में लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। बड़े शहरों की तर्ज पर  सौंदर्यीकरण  गली मोहल्ले में कराया जा रहा है कई वाहनों के रास्ते दूधिया रोशनी से चमक उठे है इसी प्रकार रोड और नालियों के कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं। गत दिनों वार्ड 6,7,8 में भूमि पूजन किया जाकर निर्माण कार्यों के लिए इंजीनियर द्वारा लेआउट दिया गया है। वही शहर को जल्द ही जुहू चौपाटी का भी आनंद मिलेगा जो देखने में अपने आप में अद्भुत रहेगी। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी लगातार अपने परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों के भूमि पूजन कर रहे हैं और  विकास कार्य कर रहे हैं  जल्द से जल्द हमारा शहर सुंदर और स्वच्छ बने वहीं साफ सफाई को लेकर भी अनेक कदम उठाए जा रहे हैं स्वच्छता की अलग अलग टीम बनाकर शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बुधवार को वार्ड क्रमांक 14 में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन विधि विधान से किया गया जिसमें अध्यक्ष के साथ विशेष रूप से नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, पार्षद बृजेश लोधी, अजय सिंह जाट, अजय जैन ओमकार यादव, सत्यजीत दुबे, लोकराज्य सिंह ठाकुर राजेश यादव, मीडिया प्रभारी हरि साहू परसोत्तम कुशवाहा, सुनीलाल समेत वार्ड वासी शामिल हुए।

संदीप लोधी नगर पालिका अध्यक्ष पार्षदों के साथ भूमि पूजन करते हुए

नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी का कहना है मैं शहर में सेवा करने एवं शहर का विकास करने आया हूं 5 साल तक मैं आपके बीच में सेवक बन कर रहूंगा और शहर को पहले से अधिक सुंदर एवं स्वच्छ बनाऊंगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.