बेगमगंज। चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर नगर के दशहरा मैदान स्थित बाबा राम दास आश्रम में श्री शतचंडी श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा 22 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित किए जाने को लेकर भव्य कलश यात्रा शिवालय मंदिर से बाजे गाजे के साथ निकाली गई जिसमें कन्याएं अपने सिर पर कलश लिए हुए थे और युवा डीजे पर बज रहे भजनों पर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे कलश यात्रा पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। संत राम बाबा के सानिध्य में सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कलश यात्रा प्रारंभ होने के पहले संत राम बाबा की गुरु वंदना की गई उसके बाद कलश यात्रा शिवालय धाम के लिए रवाना की गई। आयोजित कथा में कथावाचक पंडित श्याम शरण कौशिक कथा का वाचन करेंगे। वही श्री श्री 1008 वीरेंद्र पुरी महाराज, संत राम बाबा परमहंस के सानिध्य में 22 मार्च से 30 मार्च तक शतचंडी यज्ञ भी शुरू किया गया है। कार्यक्रम पंडित शिव नारायण शास्त्री के यज्ञाचार्य में एवं पंडित स्वदेश शास्त्री के उपयज्ञाचार्य मैं संपन्न हुआ। आयोजक गणों ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।