भोपाल। हरियाणा के सरबजोत सिंह ने ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप 2023 में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेले जा रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया। धीन गांव के रहने वाले किसान के बेटे सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16-0 से हराया।
आईएसएसएफ विश्व कप के स्वर्ण पदक मैच में पहली बार है कि किसी प्रतिद्वंद्वी को ब्लैक-आउट किया गया है। ब्लैक-आउट यानी सरबजोत ने विपक्षी के खिलाफ 16-0 से क्लीन स्वीप किया, उन्होंने विपक्षी को एक भी पॉइंट नहीं लेने दिया। वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए यह पहला गोल्ड मेडल है। वहीं भारत के वरुण तोमर को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला।
उन्होंने क्वालीफिकेशन सीरीज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया। क्वालीफिकेशन सीरीज में चीन के लियु जिनयाओ 584 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। फाइनल राउंड में सरबजोत ने 253.2 और रूस्लान ने 251.9 अंक हासिल किए। वरूण 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
