मुंबई। के दादर रेलवे स्टेशन पर दशरथ दौंड नाम के एक कुली की ईमानदारी की तारीफ हो रही है। दशरथ को दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर एक मोबाइल पड़ा मिला। उस मोबाइल की कीमत एक लाख 40 हजार थी। हालांकि खास बात ये रही कि मोबाइल जिस शख्स का है वो महानायक अमिताभ बच्चन का करीबी निकला। ये फोन बिग बी के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का है। उन्होंने दशरथ की ईमानदारी से खुश होकर उन्हें एक हजार का इनाम भी दिया।
दादर रेलवे स्टेशन पर दशरथ दौंड रोजाना 300 रुपए कमाते हैं। ऐसे में अगर उनके सामने डेढ़ लाख का फोन दिखेगा तो कुछ समय के लिए आंखें जरूर चमक सकती हैं। हालांकि दशरथ दौंड का ईमान नहीं डगमगाया और उन्होंने लावारिस पड़े फोन को वापस करने का फैसला किया। दशरथ ने सबसे पहले तो वहां मौजूद लोगों से पूछा। इसके बाद वो सीधे रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंच गए।
