Type Here to Get Search Results !

सलमान खान के घर के बाहर बढ़ाई गई सिक्योरिटी, ईमेल पर गोल्डी बराड़ से मिली धमकी

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को 19 मार्च को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी से भरा एक ई मेल मिला है। जिसके बाद उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। इसी बीच एक्टर के घर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में कई पुलिस वाले उनके घर के बाहर नजर आ रहे हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की दो गाड़ियां, एक API और 4 कॉन्स्टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा वहां पर किसी तरह की भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकती है।

सोर्सेस की मानें तो इस मामले को लेकर सलमान के घर वाले काफी चिंतित हैं। इस मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और साथ ही पुलिस ने एक्टर को किसी भी आउटडोर शूट या किसी प्रमोशनल इवेंट में जाने से मना किया है। हालांकि सलमान खान अभी मुंबई में मौजूद नहीं हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में बिजी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.