बेगमगंज। मध्य प्रदेश रोजगार सहायक कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर जनपद पंचायत क्षेत्र के के समस्त रोजगार सहायकों ने एक बार पुनः कलेक्टर के नाम जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर 12 दिवसीय सामूहिक कलम बंद हड़ताल पर जाने की सूचना दी है। बता दे कि मध्य प्रदेश में सहायक सचिव कर्मचारी महासंघ की मांगों पर कोई भी प्रतिक्रिया ना आने के कारण एक बार फिर रोजगार सहायक हड़ताल पर चले गए हैं ग्राम रोजगार सहायक संगठन प्रदेश स्तर के आव्हान पर पूर्व में 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया था तथा शासन को अपनी जायज मांगों पर विचार करने के लिए समय भी दिया गया था किंतु शासन द्वारा ग्राम रोजगार सहायको की मांगों पर कोई भी विचार विमर्श नहीं किया गया और ना ही कोई आदेश पारित किया गया इस स्थिति में मध्य प्रदेश के सभी ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर 31 मार्च तक कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। 13 मार्च से चल रही क्रम बंद हड़ताल के चलते काम नहीं होने से ग्रामीणों सहित पंचायत सचिव भी परेशान हो चुके है। अब लाडली बहना योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना के समय जहां सचिव रोजगार सहायकों को कई अहम महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ऐसे समय में हड़ताल पर जाने से ग्रामीणों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , रोजगार सहायक संघ के लोगों ने बात करने पर यह भी बताया कि अगर इसके बाद भी हमारी मांगे स्वीकार नहीं की जाती तो मध्य प्रदेश सहायक कर्मचारी महासंघ के दिशा निर्देश अनुसार हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने को तैयार हैं ।
![]() |
ज्ञापन देकर नारेबाजी करते रोजगार सहायक, |