Type Here to Get Search Results !

रानी अवंतिका बाई लोधी बलिदान दिवस पर लोधी युवा महासभा सभा ने बाइक रैली निकाली


बेगमगंज। वीरांगना रानी अवंतिका बाई लोधी बलिदान दिवस पर लोधी युवा महासभा के तत्वधान में युवाओं ने लोहा मील चौराहे से वाहन रैली निकाली जो मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई नया बस स्टैंड पहुंची बाइक रैली में युवा अवंतिकाबाई अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे वही उनके बलिदान का बखान भी कर रहे थे। बाइक रैली का विभिन्न स्थानों पर लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। बाइक रैली में अवंतिका बाई लोधी की झांकी भी एक वाज्ञन पर सजाई गई थी  थी। रैली लोहा मील से पुराना बस स्टैंड से होती हुई नया बस स्टैंड पहुंची जहां पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी सहित समाज बंधुओं ने रानी अवंतिका बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

अवंतिका बाई लोधी जयंती पर बाइक रैली एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण

इस अवसर पर लोधी युवा महासभा लोधी महासभा के पदाधिकारी गण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे जिन्हें संबोधित करते हुए समाज के प्रमुख लोगों ने वीरांगना रानी अवंतिका बाई लोधी के बलिदान के इतिहास से परिचय कराते हुए बताया कि वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी ने देश की रक्षा के लिए आन्दोलन करते हुए अंग्रेजों को धूल चटाकर अपना सर्वस्व न्योछावर करके बलिदान दिया था। आज उस महान वीरांगना की जयंती हम मना रहे हैं। समाज के प्रमुख जनों ने देश के लिए समर्पित व बलिदान हुए सभी क्रांतिकारियों, वीरांगनाओं की जन्म जयंती को बड़े राष्ट्रीय त्योहार की संज्ञा दिए जाने की बात कही। क्योंकि उनकी ही बदौलत आज हम लोग चैन की  जिंदगी जीते हुए मौज कर रहे हैं। रानी अवंतीबाई की बलिदान को हम जीवन पर्यन्त नहीं भुला सकते।

जयंती समारोह में आए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सम्मानितजनों ने भी वीरांगना के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।  इस अवसर पर प्रमुख समाज जनों में संदीप लोधी, भगवान सिंह लोधी, बृजेंद्र सिंह बड़ेदा, जाहर सिंह लोधी, जगदीश लोधी, सीताराम लोधी, मोहित लोधी, बृजेश लोधी, मेहरबान सिंह, लोकेंद्र लोधी, यशवंत लोधी, समेत अनेकों लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.