बेगमगंज। तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को न्यायालय परिसर में मध्यस्थता विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए न्यायाधीश आरके वर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यगणों के साथ वर्तमान में मध्यस्थता में प्रकरणों का स्तर बढ़ाने हेतु कार्य योजना बनाने के साथ ही अधिवक्तागणों से प्रकरणों में मध्यस्थ कराने के लिए अधिक प्रयास किए जाने को लेकर प्रोत्साहित किया।
![]() |
मध्यस्थता विषय पर शिविर में संबोधन देते अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश आरके वर्मा। |
न्यायाधीश श्री वर्मा द्वारा कार्यक्रम में अधिवक्तागण को बताया गया कि किन-किन प्रकृति के प्रकरणों में मध्यस्था कराना संभव है। साथ ही सभी अधिवक्ताओं से अपने-अपने पक्षकारों को मध्यस्था प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने की समझाइश दी गई ।
शिविर में व्यवहार न्यायाधीश प्रथम श्रेणी एमए देहलवी द्वारा धारा 138 एन आई एक्ट के प्रकरणों व क्लेम के प्रकरणों में मध्यस्था कराने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
मेडिएटर अधिवक्ता पीड़ी नेमा द्वारा मध्यस्थता प्रक्रिया का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के संबंध में अनुरोध किया। इस संबंध में न्यायाधीश श्री वर्मा द्वारा मध्यस्थता प्रक्रिया का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में अधिवक्ताओं अपरलोक अभियोजकद्वय बद्रीविशाल गुप्ता , डीएस गौर ,एडीपीओ माधव सिंह अरविंद श्रीवास्तव , मोहम्मद मतीन सिद्दीकी, डीपी चौबे, ओपी दुबे, एमएस ठाकुर, राजेश यादव , संजीव सोनी, एसएन रावत, अमोद शर्मा , आरएन रावत, विवेक श्रीवास्तव, आरके खरे, राजबहादुर ठाकुर, मनोज राजपूत, केएल चौरसिया, वीरेंद्र पठया, डीके सिंह, संतोष साहू आदि उपस्थित रहे ।