बेगमगंज। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 1 मार्च से 15 मार्च तक अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत कराटे प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया । जिसमें विद्यालय की करीब 100 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षक वैष्णवी प्रजापति ने महिला बाल विकास विभाग खेल एवं युवा कल्याण विभाग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से उक्त प्रशिक्षण संपन्न कराया ।
अपराजिता महिला कराते प्रशिक्षण छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से आयोजित किया गया ताकि छात्राएं प्रशिक्षण लेकर अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकें।
वहीं कराते सीखने आ रहीं बालिकाओं ने कहा कि कराते के प्रशिक्षण से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। हमें स्कूल आते-जाते मनचलों की छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है, लेकिन कराटे सीखने के बाद हम जरूरत पड़ने पर उनको सबक सिखा सकते हैं।
जिस तरह देश में महिला अपराधों में तेजी से इजाफा हुआ है। उसे देखते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने और उनमें इस बात का कॉन्फिडेंस लाने के लिए की वे खुद का बचाव कर सकती हैं अब बेहद जरूरी हो गया है। आज के दौर में शाम का समय हो या सुनसान इलाके बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं माने जाते हैं। जिसका कारण देश के अलग-अलग कोनों में हुई कई गम्भीर वारदातें हैं।
जिन्होंने पूरे देश में आक्रोश की लहर बनाई, लेकिन आज भी कभी किसी हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए शहर में शासन के प्रयासों से किशोरी बालिकाओं के लिए विशेष कराटे ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण के समापन पर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी, ग्रामीण युवा ब्लॉक समन्वयक सुभाष रायकवार, प्राचार्य आरजी कुर्मी, दीपक कटारे, विजय कौशिक पीटीआई आदि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर परियोजना अधिकारी ने बालिकाओं के लिए एक कविता प्रस्तुत की कविता में बालिकाओं के लिए आत्मनिर्भर एवं अपनी आत्मरक्षा का पंक्ति में उद्बोधन रहा।
अपराजिता कार्यक्रम के तहत कराते प्रशिक्षण