Type Here to Get Search Results !

असामाजिक तत्वों को नहीं भा रहा शहर का विकास करने लगे तोड़फोड़

बेगमगंज। शहर को खूबसूरत बनाकर जहां एक और व्यापक व्यवस्थाएं की गई है वहीं लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उत्कृष्ट स्कूल के विशाल मैदान में हाई मास्ट लाइटे लगाकर रात्रि में भी खिलाड़ियों के लिए सुविधा प्रदान की गई है साथ ही घूमने व्यायाम करने वालों के बैठने के लिए कुर्सियां लगवाई गई थी लेकिन  शहर का विकास लोगों की आंख का किरकिरी बनता जा रहा है और असामाजिक तत्व मैदान में तोड़फोड़ पर उतारू हो गए हैं जहां एक और पूर्व में पत्थर की कुर्सियों को तोड़ कर पटका गया अब हाई मास्ट लाइट के खंभों की सामग्री को तोड़ कर फेंका जा रहा है वही लाइटों को फोड़ने  का प्रयास भी किया जा रहा है जिससे खेल प्रेमियों और मॉर्निंग वॉक एवं संध्या के समय घूमने आने वालों मैं असामाजिक तत्वों के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है उन्होंने पुलिस प्रशासन सहित वरिष्ठ अधिकारियों से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर हाई मास्ट लाइटों में की गई तोड़फोड़

आपको बता दें कि असामाजिक तत्वों द्वारा उत्कृष्ट स्कूल के प्रांगण में लगाई गई हाई मास्ट लाइटों के  कुछ खंभों के मीटर डिब्बे खोलकर जमीन पर डाल दिए है। वही कुछ  लाइटों को पत्थरों से फोड़ने का भी प्रयास किया गया है जिसमें करीब 8 लाइटें फोड़ दी गई है। 

इससे पहले भी इसी प्रांगण में आम नागरिकों के लिए बैठने राजस्थान से बनवाई गई पत्थर की कुर्सियों को भी तोड़ दिया था जबकि नगर पालिका द्वारा इस प्रांगण में 8 बड़ी बड़ी कुर्सियां लगाई गई थी। शहर के अन्य इलाकों की बात करें तो गर्ल्स स्कूल मार्ग पर भी इसी तरह लाइटों को तोड़ा गया था इसका वीडियो वायरल होने पर संबंधित द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से माफी मांगी गई थी।

आखिर वह कौन लोग हैं जो शहर के विकास को हजम नहीं कर पा रहे हैं और खेल मैदान पर तोड़फोड़ करने पर उतारू हो गए हैं। खेल प्रेमियों समेत सुबह शाम मैदान पर घूमने आने वाले पूर्व प्राचार्य विद्यानंद शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता चांद मियां, पूर्व लेक्चरर बसंत शर्मा, डॉ जितेंद्र सिंह तोमर, उमा शंकर पांडे, नीलेश मिश्रा, अब्बास खान फारुख सिद्दीकी एडवोकेट, शाद दाना, शादाब मंसूरी, आमोद शर्मा एडवोकेट, शरद शर्मा विशाल शिल्पकार, आकाश गोयल, हरगोविंद साहू , नैनसी शर्मा, जानवी शर्मा, सरिता गौर, महक लोधी, खुशबू यादव समेत अनेकों लोगों ने उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर की जा रही तोड़ फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शहर के वरिष्ठ अधिकारियों से संबंधित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.