Type Here to Get Search Results !

दो शहर एवं दो गांव में खुलेंगे पीएम स्कूल

बेगमगंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया योजना के तहत पूरे भारत 14500 पीएम श्री विद्यालय खोले जाने की योजना बनाई थी। जिसमें भारत सरकार का उद्देश्य स्कूलों में माडल स्कूल, गुणवत्ता वाली शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित करना, संज्ञानात्मक योजना, कौशल शिक्षा प्रणाली लागू करना है । इसी कड़ी में  भारत सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में 641 स्कूलों का पीएम श्री स्कूल हेतु चयन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के प्रयासों से बेगमगंज तहसील में 4 स्कूलों का चयन किया गया है। वहीं  जिले में कुल 16 विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें सर्वाधिक बेगमगंज तहसील में चयनित किए गए हैं दो शहर एवं दो ग्रामीण क्षेत्र में।

ग्रामीण क्षेत्र में माध्यमिक शाला मूड़ला चावल कक्षा 1 से 8 तक, हाई स्कूल महुआ खेड़ा कला कक्षा 1 से 10 तक, शहरी क्षेत्र में गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा 6 से 12, एवं माध्यमिक शाला हदाईपुर कक्षा 1 से 8 को शामिल किया गया है। जहां अब  ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पीएम श्री स्कूल भी सीएम राईज स्कूल की भांति सर्व सुविधायुक्त माडल स्कूल होंगे। जहां बच्चों को कम्प्यूटर खेलकूद, नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था होगी। उक्त 4 स्कूलों को शामिल किए जाने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है । और उन्होंने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत, शिक्षा मंत्री आदि का आभार व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया है।

फाइल फोटो

आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार नपा अध्यक्ष संदीप लोधी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र ठाकुर, मेहरबान सिंह लोधी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, सुदर्शन घोसी, अजय सिंह जाट, अजय जैन प्रवीण जैन, बृजेश लोधी, ओमकार यादव महेश साहू, लोक राज सिंह ठाकुर, राजीव दुबे, घासीराम राज, हरि साहू राजेंद्र सिंह सोलंकी एडवोकेट, डॉ जितेंद्र सिंह तोमर, राकेश भार्गव हाफिज मो. इलयास, शारिक शाह खान, जफर मंसूरी अमजद अली, हेमंत विश्वकर्मा, राजेश घोसी, रवि रावत गंभीर सिंह ठाकुर आदि प्रमुख हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.