चित्तौड़गढ़
मादक पदार्थों की तस्करी के 08 साल पुराने मामले में फरार वांछित आरोपी बनालाल भील को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एमपी के नीमच जिले के मनासा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेन्ज उदयपुर द्वारा चलाये गये विशेष अभियान आपरेशन सुदर्शन चक्र में जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल वीरेंद्र ,सुमित, राकेश, देवेंद्र द्वारा थाना कोतवाली निम्बाहेडा के 2017 के मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में वांछित आरोपी 28 वर्षीय बना पुत्र अम्बा लाल भील को एन डी पी एस के मामले में वांछित होने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पिछले 08 साल से अपने निवास पर नहीं रहकर गांधी सागर थाना रामपूरा रह रहा था और मजदूरी का कार्य कर रहा था, जो किसी सामाजिक कार्य में अपने निवास मनासा आया था, जिसको पुलिस द्वारा सूचना संकलन कर मुखबीर सूचना के आधार पर डिटेन कर आवश्यक अनुसंधान के बाद गिरफतार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना मनासा जिला नीमच के हेड कानि. अकीब मेव का भी योगदान रहा।
