ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय संरक्षक शमशुल हसन ने निर्वाचन आयोग पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में एसआईआर की निर्धारित अवधि बहुत कम है, जिसके कारण अनेक मतदाता समय पर अपना नाम जोड़ने या संशोधित करवाने में असमर्थ हैं। ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिक इस प्रक्रिया का लाभ ले सकें।
इस अवसर पर उनके साथ ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दानिश खान भोपाल जिला अध्यक्ष सैयद अदनान , प्रवक्ता आजम हाफिज , मीडिया प्रभारी आरिफ भाई भोला भाई हाजी नफिस अमान खान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
